नेवादा ब्लॉक का ग्राम सभा मखदूमपुर – रामभरो का मामला, हैंड पंम्प मरम्मत व रिबोर इंटरलॉकिंग के नाम पर प्रधान व सचिव ने निकाले लाखों रुपए
जनपद कौशांबी जिले के नेवादा ब्लॉक का ग्राम सभा मखदूमपुर रामभरोसे हैंड पंम्प मरम्मत व रिबोर इंटरलॉकिंग के नाम पर प्रधान व सचिव ने निकाले लाखों रुपए मखदूमपुर गांव में विकास कार्य के नाम पर जमकर बंदरबांट मखदूमपुर गांव में नहीं दिख रहा है विकास बदहाल व्यवस्था ओपन जिम के नाम पर भी निकाले गए लाखों रुपए।
मखदूमपुर गांव में सफाई कर्मी के ना आने से गांव के लोगों में आक्रोश सफाई कर्मी कहता है कि गांव के लोग चाहे जितना जहां शिकायत करें कोई फर्क नहीं पड़ेगा मखदूमपुर गांव में मनरेगा कार्य में जमकर हो रही धांधली अपने परिवार के लोगों के नाम मनरेगा कार्य में डालकर डकार रहे रुपए इसे नहीं है कोई पूछने वाला प्रधान और सचिव दोनों है भ्रष्टाचार में लिप्त।
ग्राम प्रधान हरी प्रसाद कुशवाहा सामुदायिक शौचालय में अपने ही घर की समूह की महिला को देख रेख में लगा रखा है। वैसे ग्रामीणों की माने तो लगभग 20 वर्षों से इन्हीं की देखरेख में प्रधानी चल रही है विकास के नाम पर ग्राम सभा मखदूमपुर शून्य प्रधान जी के द्वारा दिया जाता है केवल आश्वासन गांव का विकास नहीं कराया जाता है जिसकी वजह से गांव की जनता में काफी नाराजगी है।
इसे भी पढ़ें छात्राओं ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान खगोल विज्ञान निबंध तथा मॉडल प्रतियोगिता में अव्वल