Home » मनोरंजन » अमित बड़ाना कैसे बने भारत के सबसेअमीर यूट्यूबर

अमित बड़ाना कैसे बने भारत के सबसेअमीर यूट्यूबर

7 सितंबर 1994 उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर जहां जन्म हुआ यूट्यूब के जाने माने चेहरा अमित भड़ाना का बाद में उनका परिवार जौहरी पुर, दिल्ली चले गए। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून स्नातक के रूप में स्नातक किया। दिल्ली, भारत से। उन्होंने 2017 में हिंदी भाषा के कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया और 20 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचने वाले पहले भारतीय YouTuber बने । वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जिनके उस समय इतने सब्सक्राइबर हुए।

आज The Creater Story में जाने यूट्यूब के जाने माने अभिनेता अमित बड़ाना के बारे में वह यूट्यूब चैनल से कितना कमाते है Facebook से कितना कमाते है। और भी बहुत कुछ तो चलिए शुरू करते हैं।

अमित ने 2016 में फेसबुक पर अपनी डबिंग और मिमिक्री परफॉर्मेंस के वीडियो अपलोड करने के बाद अक्टूबर 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। हालांकि, सफलता नहीं मिली। उन्हें सफलता 2017 में मिली जब उन्होंने “एग्जाम बी लाइक” नाम से एक कॉमेडी वीडियो अपलोड किया। जो वायरल हो गया और लाखों व्यूज मिले। तब से, अमित भड़ाना भारत में सबसे लोकप्रिय YouTubers में से एक बन गए । भड़ाना के हास्य वीडियो में उनके दोस्तों और रिश्तेदारों और उनके रिश्तों की पैरोडी शामिल है। उन्होंने संगीत वीडियो भी प्रकाशित किए हैं, 2021 में, उन्होंने अपने पिता की स्मृति को समर्पित गीत “फादर साब” जारी किया गाना डाला था जो काफी लोकप्रिय रहा।

उनका एक वीडियो YouTube की 2018 की पूरी दुनिया की Top 10 वीडियो की सूची में आया था। अभी उनके चैनल पर 2 करोड़ 45 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। दिसंबर 2020 में ईस्पोर्ट्स और मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग ने भड़ाना को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। 

भड़ाना हिंदी में अपने वीडियो लिखते है और बनाते हैं, और उनकी एक मार्केटिंग टीम है जो उनके कंटेंट की देखरेख करती है और उनके दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रही है। DNA Indiaने उन्हें 2021 में सबसे धनी भारतीय YouTubers की सूची में भी शामिल किया।

अब बात करते हैं फेसबुक की अमित बड़ाना के फेसबुक पेज पर 90 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर है।

अब बात करते उनके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की इंटाग्राम की बात करे तो उनके इंस्टाग्राम पर 90 लाख 20 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर है।

यह कुछ जानकारी थी यूट्यूब के जाने माने कॉमेडियन अमित बड़ाना के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के बारे में।

इसे भी पढ़ें आठ लाख की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने का मार्ग नहीं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News