ग्राम प्रधान और सचिव की भेंट चढ़ रहे हैं बच्चे आठ लाख की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र जाने का मार्ग नहीं है जिससे छोटे बच्चों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों हो रही हैं ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव से किया शिकायत प्रधान और सचिव चुप्पी साधे मौन
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के ब्लॉक कौडिहार अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर मौजा अहमदपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पिछले पंचवर्षीय में बनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र की लागत लगभग 8 लाख रुपए है। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने का कोई मार्ग नहीं है ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं राजस्व विभाग भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे आशा बहू एवं बच्चों को आने- जाने में बड़ी कठिनाई होती है पगडंडी के रास्ते से होकर जाते हैं और रास्ते में घास फूस भी है जिससे बच्चों को जान का खतरा बना रहता है।
इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान से की गई लेकिन रास्ता आज तक नहीं बन पाया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र बनने से क्या फायदा जिसमे अधिकारी और बच्चे भी ना जा पाए। जिससे सरकारी पैसा का दुरुपयोग किया गया हो। इससे ग्रामीण ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध काफी नाराजगी जताई ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रधान और सचिव इसको संज्ञान में नहीं लेते हैं तो हम उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत करेंगे।
इसे भी पढ़ें बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषो को किए कंबल वितरित