Home » खेल » साल्ट का तूफान गेंदबाज परेशान

साल्ट का तूफान गेंदबाज परेशान

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज से पांच मैचों की सीरीज खेल रही है ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया चौथा टी 20 मैच वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए साल्ट के 119 रन और जोश बटलर 55 रन बनाए। विल जैक्स 24 रन बनाए जबकि लिविंगस्टोन 54 रन की एक शानदार पारी खेली। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर मे 3 विकेट खो कर 267 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में रसेल, होल्डर और हुसैन को एक एक विकेट मिला। जवाब में स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से रसैल 51रन की एक शानदार पारी खेली। मायर्स 12 रन बनाकर आउट हुए। पूरन 39 रन बनाए। और साई होप 16 रन का योगदान दिया। शेरफान 36 रन बनाकर आउट हुए। हुसैन 15 रन का योगदान दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवरो 192 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में टोफली को तीन विकेट मिले। सैम करण और रेहान अहमद को दो दो विकेट मिले। और क्रिश, आदिल, मोइन को एक एक विकेट मिला। और इस मैच के मैन ऑफ द मैच साल्ट को दिया गया।

इसे भी पढ़ें छात्रवृत्ति से सम्बन्धित संशोधित समय सारिणी हुई जारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News