विकासखण्ड में ‘संकल्प विकसित भारत योजना’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता विकासखंड के ग्राम सभा खमपुर में हमारा संकल्प विकसित भारत के यह एक योजना सरकार की चलाई गई है जो 15 नवंबर से 26 जनवरी तक चलाई जाएगी। साथ ही आपको बताते चलें कि पूरे भारतवर्ष में केंद्र सरकार की अपनी उपलब्धियां एक टीवी स्क्रीन वान गाड़ी पर बताई गई। इसके साथ ही छोटी से लेकर बड़ी योजनाओं का सीधा लाभ उठा सके चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो चाहे शहरी क्षेत्र हो किसी योजना से कोई वंचित न रह पाए इसी क्रम में आज मांधाता विकासखंड के ग्राम सभा खमपुर में एक भव्य कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य ग्राम सभा के प्रधान के साथ जिले के स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग उद्यान विभाग के आधिकारिक साथ रहे मौजूद साथ- मांधाता के मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह विक्रांत सरकार की उन उपलब्धियां को बताएं जैसे आवास शौचालय राशन कार्ड रसोई गैस पेंशन किसान सम्मन निधि स्वास्थ्य बीमा आदि महत्व विशेष जानकारी ग्रामीण वासियों को बताएं किसी भी प्रकार की हर योजनाओं को सीधे आप तक लाभ ले सकते हैं इसके साथ-साथ भाजपा पार्टी के, मंडल अध्यक्ष के साथ राजकुमार मौर्य विजय मौर्य ब्लॉक अधिकारी ग्राम सचिव अभय पटेल क्षेत्र के साथ ग्रामीण के लोग काफी मात्रा में रहे।
इसे भी पढ़ें साल्ट का तूफान गेंदबाज परेशान