Home » राजनीति » कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के कार्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की

कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के कार्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की

कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के कार्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की।  कौशाम्बी जेल में हुई कृष्ण राम कथा व मोदी स्वास्थ्य वैन की सराहना, बुधवार को सांसद विनोद सोनकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सौपी प्रगति रिपोर्ट

कुण्डा प्रतापगढ़। कौशाम्बी लोकसभा में हुए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एवं कौशांबी महोत्सव की स्मारिका बुधवार को कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सांसद विनोद सोनकर ने मोदी वैन के बारे में बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच व आवश्यक दवाये उपलब्ध कराई जा रही है। यही नही यह वैन हाई स्पीड इंटरनेट से संरक्षित है। प्रधानमंत्री का लाईब सन्देश, मन की बात को दूर दराज गांवो में लोगों को सुनाया जाता है। सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाता है। अभी हाल में ही प्रधानमंत्री की मन की बात को सांसद ने कौशाम्बी जेल के अन्दर कैदियों के बीच बैठकर सुना गया। कैदियों में सुधार को लेकर बीते 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक कृष्ण राम कथा का आयोजन किया गया। जिस पर प्रधानमंत्री ने सराहना की । उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि कौशाम्बी लोकसभा लगातार विकास की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारण्टी की गाड़ी गांवो में पहुंच रही है। अब देश मे एक ही गारण्टी चल रही है। मोदी की गारण्टी।

इसे भी पढ़ें 18 वें दिन भी धरना जारी रहा धरना-प्रदर्शन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया ज्ञापन

एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया