Home » खेल » भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीती

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीती

भारत ने अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को किस तरह से हराकर सीरीज जीती आईए जानते हैं मैच का पूरा हाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (21 दिसंबर) को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने का फैसला किया। वहीं भारत टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए।

भारत के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी का स्कोर – संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 108 और तिलक वर्मा ने 52 रन बनाए। सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक और तिलक ने पहला अर्धशतक लगाया। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन, और पहला वनडे खेलने वाले रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर 22 और कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंद पर 21 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर 14 और साई सुदर्शन 10 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल एक रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह सात और आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। और इस तरह से भारत के बल्लेबाजों ने पूरे 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर दक्षिण अफ्रीका के सामने खड़ा कर दिया। 

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के गेंदबाजी – ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। नंद्रे बर्गर को दो सफलता मिली। लिजाद विलियम्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी का स्कोर- टोनी डि जोर्जी ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस बार वह ऐसा नहीं कर पाए। कप्तान एडेन मार्करम ने 36 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन ने 21, रीजा हेंड्रिंक्स ने 19, ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 18 और केशव महाराज ने 10 रन बनाए।

रसी वान डर डुसेन और लिजाद विलियम्सन दो-दो रन ही बना पाए। वियान मुल्डर ने एक रन बनाया और नंद्रे बर्गर एक रन बनाकर नाबाद रहे। और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 45.5 ओवर में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। और भारत के खिलाड़ियों ने आखिरी और तीसरा वनडे मैच 78 रनों से जीत लिया। और इस जीत के साथ 2-1 से यह सीरीज जीत कर अपने देश के नाम कर लिया।

भारत के गेंदबाजों के गेंदबाजी – अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। उन्होंने सीरीज में कुल नौ विकेट झटके। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलता मिली। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

संजू सैमसंग को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

रिपोर्टर – अनिल कुमार पटेल

इसे भी पढ़ें कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के कार्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।