काली आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम गवाई सीरीज
रिपोर्टर राज भूषण वर्मा
वेस्टइंडीज में खेली जा रही। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का आखिरी टी 20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में बुलाया। इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने मैदान पर जॉस बटलर और साल्ट आए। बटलर 11रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। साल्ट 38 रन बनाए अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में नहीं ले जा सके। और फिर मैदान पर आए। लिविंगस्टोन 28 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में विल जैक्स 7 रन और हैरी ब्रुक 7 रन बनाए। और मोइन अली 23 रन की एक शानदार पारी खेली। सैम करन के 12 रन की मादत से इंग्लैंड की टीम ने 19.3ओवरों में 132 रन बनाकर आल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी में रसैल ,हुसैन, होल्डर को दो, दो विकेट मिले। और मोटी को तीन विकेट मिले।जवाब में 133 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाज के चार्ल्स 27 रन और शेरफन के 30 रन बनाकर आउट हुए। और पूरन 10 रन का योगदान दिया। रोवमैन 8 रन बनाए। और रासेल ने 3 रन और होल्डर 4 रन बनाकर आउट हुए।साई होप ने नाबाद 43 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर मे 6 विकेट खो कर 133 रन बनाकर इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करे तो टॉफली, आदिल को दो दो विकेट मिले। सैम करन , वोक्स को एक एक विकेट मिला। इस मैच मे मैन ऑफ द मैच मोटी को मिला। और मैन ऑफ द टूर्नामेंट साल्ट को दिया गया।
इसे भी पढ़ें संजू और अर्शदीप ने छीनी अफ्रीका से सीरीज