Home » खास खबर » यूपी के स्कूलों में जाड़े की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से हो रहे बंद

यूपी के स्कूलों में जाड़े की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से हो रहे बंद

लखनऊ: पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. लगातार गिर रहे पारे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के परषदीय स्कूलों में जाड़े की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

इस बार विंटर वेकेशन 15 दिनों का होगा. माना जा रहा था कि इस बार जाड़ों की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होंगी, लेकिन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेंगी।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि ठंड के अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यालय के संचालन के समय में परिवर्तन किया जा सकता है. सरकारी स्कूलों के लिए हैं. हालांकि कुछ जिलों में प्राइवेट स्कूल्स में सर्दियों की छुट्टियां शुरू कर दी गई है. जबकि कुछ निजी स्कूलों में 25 दिसंबर से छुट्टियां होंगी

ये भी पढ़ें खाद्य कारोबारियों का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News