Home » खास खबर » क्रिकेट में इतिहास रचने के कुछ दूर है महिलाएं

क्रिकेट में इतिहास रचने के कुछ दूर है महिलाएं

क्रिकेट में इतिहास रचने के कुछ दूर है महिलाएं

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

आस्ट्रेलिया महिला टीम और भारतीय महिला टीम के साथ एक टेस्ट मैच को सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत का दौरा कर रही है। यह टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी मे बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। मोनी ने 40 रन की एक शानदार पारी खेली है

पेरी 4 रन बनाकर आउट हो गई। तहलिया मैकग्राथ ने 50 रन बनाकर आउट हुई । आस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान हैली ने अपनी टीम कोमजबूती देनी चाही। लेकिन 38 रन बनाकर हैली भी आउट हो गई। गार्डनर 11रन का योगदान दिया। जॉनसन ने 19 रन बनाकर आउट हुई। और किमग्राथ ने 28रन बना कर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 77.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 219 रन बनाए हैं। भारत की गेंदबाजी की बात करे तो पूजा वस्त्रकार को 4विकेट मिला और स्नेह राना को 3 विकेट मिला और दीप्ति शर्मा को 2विकेट मिला। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को आल आउट कर के पहले दिन ही अपनी पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरी। भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी हुई। शेफाली वर्मा 40 रन बनाकर आउट हुए।मांधना 43 रन बनाकर नाबाद रही। और नाइट वाच मैन के रूप मे मैदान पर उतरी स्नेह राना 4 रन बनाकर नाबाद रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय महिला टीम का स्कोर एक विकेट खो कर 19वे ओवर तक 98 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से जॉनसन ने शेफाली वर्मा का विकेट निकाला था। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी से 121रन पीछे थी।

ये भी पढ़ें यूपी के स्कूलों में जाड़े की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से हो रहे बंद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News