जनवरी माह में होने सिद्धनाथ आश्रम पर हर वर्ष की भांति होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह हेतु आज उपजिलाधिकारी अबुल कलाम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच मंदिर के महंत श्री श्री 1008 सुखदेव दास त्यागी जी मुलाकात कर होने वाले मेला महोत्सव एवं सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई वही सिद्धनाथ आश्रम के महंत ने बताया की हर वर्ष की भांति समूचे बुंदेलखंड में धाम पर 18 जनवरी से लेकर 25 जनवरी को मेला महोत्सव के समापन दौरान 101 सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का संकल्प लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस वर्ष भी लोगों के घर घर जाकर सभी के सहयोग से समस्त याज्ञिक कार्यक्रम संपन्न होंगे
वही उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम ने कहा की सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शासन प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही
संवाददाता अनिल कुशवाहा
ये भी पढ़ें कुंडा पुलिस ने टेंपो ई रिक्शा चालकों को बुलाकर शपथ दिलाया