Home » खेल » दूसरा दिन रहा भारतीय शेरानियो के नाम

दूसरा दिन रहा भारतीय शेरानियो के नाम

दूसरा दिन रहा भारतीय शेरानियो के नाम

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मुंबई में खेले जा रहे मात्र एक टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा दिन भारतीय महिलाओ के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मृति मांधना 43 रन और राना 4 रन पर नाबाद रही थी। दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ। तो स्नेह राना अपने खाते में 5 रन और जोड़ कर यानी 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गई। और मंधाना ने अपनी पारी में अच्छे अच्छे शॉट लगाए। और मांधना भी 74 रन की एक शानदार पारी खेल कर आउट हो गई। फिर रिचा घोस ने अपनी पारी में चारो तरफ से रन बनाए। लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद जल्दी आउट हो गई। रिचा घोस ने 52 रन को पारी खेली थी। रिचा और रोड्रिग्स के बीच शतकीय साझेदारी हुई लग रहा था कि रोड्रिग्स अपना शतक पूरा कर लेंगी। लेकिन जब रोड्रिग्स 74 रन पर खेल रही थी । तो गैडनर ने रोड्रिग्स को कैच आउट करवा दिया। रोड्रिग्स ने 74 रन बनाए। फिर मैदान पर उतरी भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमन प्रीतकौर को आते ही गैडनर ने एलपीडब्ल्यू आउट कर दिया। कौर अपना खाता भी नहीं खोल सकी। फिर मैदान पर आई यात्रिका भाटिया 1रन अपना खाता खोल लिया था।

लेकिन गैडनर भाटिया को भी एलपीडब्लू आउट कर दिया। 1रन बना कर भाटिया आउट हो गई। एक समय में भारतीय टीम का स्कोर 78.4 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन था। फिर दीप्ति शर्मा ने टीम को एक अच्छी स्थिति में ले गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पूजा 33 रन और दीप्ति 70 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय महिला टीम का स्कोर 119 ओवर मे 7 विकेट खोकर 376 बना लिए थे। और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में गैड्नर ने 4 विकेट अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें कोविड के नए वैरिएंट से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News