Home » दुर्घटना » सिंगल पान मसाले के गोदाम में लगी भीषण आग

सिंगल पान मसाले के गोदाम में लगी भीषण आग

जनपद एटा उत्तर प्रदेश शेर के पटियाली गेट चौकी के नजदीक सिंगल पान मसाले के गोदाम में लगी भीषण आग

आग लगने से मची अफरा तफरी

गोल्ड मोर रजनीगंधा साहित्य कहीं प्रमुख पान मसाले का गोदाम था

तंबाकू के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का माल देखते-देखते ही जलकर खाक हो गया

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ग्रेट3 गाड़ियां सहित टीम मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया बताते चलें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है फायर ग्रेट प्रभारी केतन कुमार टीम के साथ आज पर काबू पाने में जुटे आग लगने की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली नगर प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर दमकल प्रभारी चेतन कुमार के साथ पटियाली गेट चौकी प्रभारी अश्वनी शर्मा सहित पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे आंख पर काबू पाया गया उसके बाद लोगों को समझा बूझकर शांत किया

जिला संवाददाता अमित चौहान

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS