108 कुंडीय यज्ञशाला में हजारों गायत्री परिजनों ने दीप यज्ञ किया
एटा-एटा शिकोहाबाद रोड स्थित उद्देतपुर के बीएस गार्डन में शाम के समय 4:00 बजे से
शांतिकुंज हरिद्वार से आई गायत्री परिवार की अति विशिष्ट शैफाली दीदी पांड्या मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।
शेफाली दीदी के मंच पर पहुंचते ही गायत्री परिवार के बहन तथा भाइयों ने माल्यार्पण तथा पगड़ी पहनाकर एवं शाल पहनाकर भारी स्वागत,सम्मान, बंदन एवं अभिनंदन किया,
इसी क्रम में एटा सदर के विधायक विपिन वर्मा डेविड ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर दीप यज्ञ का आवाहन किया, गायत्री परिजनों ने विपिन वर्मा डेविड विधायक तथा एटा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता का भी माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर भारी स्वागत किया गया।
दीप यज्ञ संपन्न कराने हेतु यज्ञशाला में हजारों की तादाद में गायत्री परिजन उपस्थित हुए जिन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ दीप यज्ञ संपन्न कराया।
शांतिकुंज हरिद्वार से कुशलता पूर्वक यज्ञ संपन्न कराने हेतु आई बहिनों की टोली
जिसमें श्रीमती शकुंतला साहू टोली (नायक) श्री मती संगीता राठौर, श्रीमती नीरू गौतम,श्रीमती कौशल्या यादव, श्रीमती राधा धुव, श्रीमती कौशल्या यादव,नीलम शास्त्री जी ने मंच से दीप यज्ञ का आवाहन करते हुए दीप यज्ञ से संबंधित गुणानबाद करते हुए विधि विधान पूर्वक गायत्री दीप यज्ञ की शुरुआत करने का दिशा निर्देश करते हुए यज्ञ शुभारंभ कराया।
इसी क्रम में प्रातः11: बजे से यज्ञशाला में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार एटा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कार दीक्षा, पुसंवन, मुंडन, अन्नप्राशन, संस्कार तथा जन्मदिन संस्कार आदि भी संपन्न कराये गये। उक्त कार्यक्रम में हजारों लोगों ने गायत्री मंत्र की आहुतियां प्रदान करते हुए यज्ञ संपन्न कराया।
दीप यज्ञ में उपस्थित हजारों गायत्री परिजनों को संबोधित करते हुए शेफाली दीदी पांड्या ने कहा कि आज के दौर में महिला शक्ति सर्वोपर है। महिला के विना इस ब्रह्मांड में कुछ भी नहीं हो सकता, उन्होंने दहेज न लेने और न देने पर भी बल दिया। साथ ही साथ गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के त्याग, तपस्या पर प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार की विस्तृत व्याख्या की।अन्त में गायत्री मंत्र उच्चारण एवं मंत्रों द्वारा आहुतियां प्रदान कर दीप यज्ञ संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र ठाकुर उत्तर प्रदेश प्रभारी, वीरेंद्र सिंह तोमर मामा जी, अवनीश तोमर, विशनपाल सिंह चौहान पत्रकार,सुरेंद्र चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, संजय चौहान मीडिया प्रभारी, सरला पुंडीर, सरला चौहान, राधा रानी, रजनी चौहान, सत्यदेव उपाध्याय, शिवप्रसाद पचोरी,राम शरण शर्मा, हरिओम श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव सहित हजारों महिला पुरुष उपस्थित रहे।
ब्यूरो विष्णु रावत
24 कुंडीय गायत्री यज्ञ कराने हेतु बैठक सम्पन