Home » क्राइम » पीड़िता ने रो-रो कर बया की अपनी पीड़ा

पीड़िता ने रो-रो कर बया की अपनी पीड़ा

पीड़िता के ससुर पर किया गया जानलेवा हमला फिर भी थाना नवाबगंज में नहीं दर्ज हुई एफ आई आर आखिर क्यों 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर का पूरा मामला है प्रीति पाल नामक महिला गांव के ही धर्मेंद्र पाल से प्यार करती थी बीते तीन वर्ष पहले दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली लड़की के घर वाले धर्मेंद्र पाल के साथ शादी नहीं करना चाहते थे दोनों लोग भाग कर कोर्ट मैरिज कर लिए कोर्ट मैरिज 2021 में हुआ तब से दोनों घर छोड़कर गाजियाबाद में रहने लगे। 1 महीने पहले प्रीति और धर्मेंद्र अपने गांव माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर आए सबसे पहले दोनों लोग नवाबगंज थाने जाकर वहां पर प्रार्थना पत्र दिए जिसमें कोर्ट मैरिज की भी बात प्रार्थना पत्र में दर्शीई गई प्रशासन दोनों लोगों को अपने साथ लेकर धर्मेंद्र के गांव गई और वहां दोनों लोगों को सकुशल छोड़कर चले आए।

बीते 22 दिसंबर को धर्मेंद्र के पिता आटा लेने चक्की पर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे प्रीति पाल के भाई व उनके दादा का लड़का धर्मेंद्र के पिताजी पर टूट पड़े और मारना शुरू कर दिए धर्मेंद्र के पिताजी जब शोर मचाए तब आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तब दबंग लोग वहा से रफू चक्कर हो गए भुक्तभोगी द्वारा 112 नंबर डायल किया गया मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल करके वापस चली गई भुक्तभोगी को थाने बुलाया गया भुक्तभोगी थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की बात कही लेकिन आज तीन दिन बीतने के बाद ना तो भुक्तभोगी का थाने से मेडिकल कराया गया ना तो उनका एफ आई आर दर्ज हुआ ना किसी को गिरफ्तार किया गया।

आपको बताते चले प्रीति पाल रो-रो कर अपना दुख बयां कर रही थी और कह रही थी कि हमारे मायके वालों से हमको हमारे पति व ससुर देवरा सभी के जान का खतरा है प्रशासन अगर इन लोगों पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं करती तो आगे यह लोग हम लोगों की जान भी ले सकते हैं यह डर हमको हमेशा बना रहता है प्रीति पाल ने कहा अगर हम लोगों को कुछ होता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी थानाध्यक्ष महोदय की होगी तीन दिन बीतने के बाद भी अगर थाने से कोई नहीं आया ना तो हम लोगों की एफआईआर दर्ज की गई ना हमारे ससुर जी का मेडिकल कराया गया इससे साफ जाहिर होता है कि आरोपियों की पकड़ थाने पर अच्छी है इसलिए हमारे प्रार्थना पत्र का कोई भी असर नहीं पड़ा पीड़िता इंतजार में आस लगाए बैठी है कि उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें 25 दिसंबर का राशिफल क्या कहता है आपका भाग्य इस दिन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News