कैमा गांव में चार लोगों ने अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर कमाई अच्छी मोटी रकम
सिराथू तहसील क्षेत्र के सिराथू विकासखंड क्षेत्र के कैमा गांव में भ्रमण के दौरान सूत्रों के द्वारा पता चला कि कैमा गांव के चार लोगों ने अधिकारियों के आंख में धूल झोकर अच्छी खासी मोटी रकम कमा ली है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2023/12/VID-20231225-WA0006.mp4?_=1सूत्रों के हवाले से पता चला कि कैमा गांव का एक नौजवान जो आर्मी में अब रिटायर के कगार पर खड़ा हुआ है उसका दस्तावेज यदि जांच कराया जाए तो नौकरी का भंडाफोड़ हो सकता है वहीं सूत्रों के द्वारा बताया गया कि जो मार्कशीट नौकरी के लिए लगाई गई है वह वहां तक किसी स्कूल में पढ़ा ही नहीं है। पता चला कि एक विवाहिता अपने ससुराल में रहकर आंगनबाड़ी चला रही है और ससुराल में है लेकिन वेतन उठा रही है मायके के आंगनबाड़ी केंद्र चला रही है वहीं एक व्यक्ति ने छोटे लाल रैदास की जगह छोटे लाल यादव लिखकर बैनामा करा लिया पता चला कि 991 गाटा संख्या जो खतौनी में खाद का गड्ढा और आंगनबाड़ी केंद्र दर्ज है लेकिन एक बहुत बड़ा बाहुबली है वही व्यक्ति ने खाद के गड्ढे और आंगनबाड़ी केंद्र को अपने कब्जे में लेकर बाउंड्रीवाल करा लिया है जिस जमीन पर सीपीआरसी के तहत मुकदमा चल रहा है उसी भूमि पर दबंग ने न्यायालय को ठेंगा दिखाते हुए आलू की बुवाई करा दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें कुर्मी समाज हर कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लें