प्रतापगढ़ में लालगंज बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और व्यापारियों में सहमति
प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों के बीच लालगंज बाजार में हुए अतिक्रमण पर चर्चा हुई। इस चर्चा में एसडीएम लालगंज, सीओ लालगंज और थाना प्रभारी लालगंज अवन कुमार दीक्षित और लालगंज व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर आम सहमति बनी है।
लालगंज इंदिरा चौक पर दिनभर जाम की स्थिति पर काबू पाने के लिए थाना प्रभारी अवन कुमार दीक्षित खुद अपनी पुलिस टीम के साथ प्रतिदिन पसीना बहाते नजर आते रहते हैं। इसी पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मैराथन बैठक कर इस बिंदु पर आम सहमति व्यापारियों से बनायी है।
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि लालगंज बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ व्यापारियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। समिति के गठन के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इस बैठक में एसडीएम लालगंज अरविंद कुमार गुप्ता, सीओ लालगंज विनय कुमार मिश्र, थाना प्रभारी अवन कुमार दीक्षित, नगर पंचायत लालगंज के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।
इस बैठक के बाद व्यापारियों ने कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से लालगंज बाजार में यातायात सुगम होगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
संवाददाता बिपिन मिश्रा
इसे भी पढ़ें रसोइया कल्याणकारी समिति की बैठक हुई संपन्न