Home » क्राइम » ठेकेदार द्वारा समरसेबल बोर में अनियमित बरतने में लोगों में रोष

ठेकेदार द्वारा समरसेबल बोर में अनियमित बरतने में लोगों में रोष

ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का सभासद ने किया भौतिक सत्यापन

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर चकमापुर पांडे मऊ के पुरवा में ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे कार्य सड़क निर्माण व ठेकेदार द्वारा समरसेबल बोर में अनियमित बरतने में लोगों द्वारा लगातार सभासद सूरज यादव से शिकायत की जा रही थी मंगलवार को सूरज यादव मौके पर पहुँचे और ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जांच के दौरान पता चला कि ठेकेदार द्वारा मानक विहीन सड़क बनाई जा रही थी।

समरसेबल बोर में जीरा गिट्टी को उपयोग में लेने के लिए मंगाई गई थी जिसकी शिकायत नगर पालिका जेई मनोज सिंह को फोन के माध्यम से सभासद सूरज यादव ने दिया मानक बिहीन निर्माण कार्य कराए जाने से लोगों में काफी नाराजगी थी सभी को शांत करा कर सभासद सूरज यादव ने लोगों से वादा किया कि मेरे वार्ड में जो भी कार्य होगा वह एस्टीमेट के आधार पर ही होगा आप सब निश्चिंत रहें इस मौके पर मुख्य रूप से बीजेपी बूथ अध्यक्ष ओम नारायण मिश्रा, सानू कुमार, सचिन अग्रहरी, कप्तान सिंह संतोष अग्रहरी, कल्लू अग्रहरी, लवलेश मिश्रा भीखम पाल, मनीष पाल, सूरज अग्रहरी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें अवैध हॉस्पिटल संचालकों को नहीं रहा स्वास्थ्य विभाग का भय

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News