मेडिकल स्टोर पर अचौक निरीक्षण के दौरान, फर्म में भण्डारित प्रकार की दवाएं हुई जब्त।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि सहायक आयुक्त (औषधि) प्रयागराज मण्डल प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में राहुल कुमार औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़, संतोष कुमार पटेल, औषधि निरीक्षक प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा ठोस अभिसूचना के आधार पर चिरकुट्टी चौराहा रानीगंज प्रतापगढ़ स्थित सुनील प्रकाश प्रजापति निवासी रामपुर गौरी खजुरनी रानीगंज प्रतापगढ़ के बिना लाइसेन्स के संचालित मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्यवाही की गयी। साथ ही आपको बताते चलें कि छापे के दौरान फर्म में भण्डारित लगभग 01 लाख 35 हजार रूपयेे की 51 प्रकार की दवाएं जब्त की गयी। निरीक्षण के दौरान तीन दवायें मानक के अनुरूप न होने के संदेह पर उनका नमूना संग्रहित कर विश्लेषण हेतु औषधि विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहें है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। छापे की कार्यवाही में स्थानीय पुलिस बल से उप निरीक्षक राम प्रताप एवं कांस्टेबल राज किशोर चैहान थाना रानीगंज प्रतापगढ़ भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें अभियुक्तों को चोरी किये गये भैंसा सहित किया गया गिरफ्तार