Home » खास खबर » तहरीर लेकर अधिवक्ता पहुंचे थाने तो मुन्सी ने धमकाया

तहरीर लेकर अधिवक्ता पहुंचे थाने तो मुन्सी ने धमकाया

तहरीर लेकर अधिवक्ता पहुंचे थाने तो मुन्सी ने धमकाया

संवाददाता / शिवम् गुप्ता

UP जनपद / प्रतापगढ़

लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाने के चंदापुर निवासी अधिवक्ता अविनाश कुमार राणा ने सीओ से शिकायत की है। आरोप है कि 25 दिसंबर को वह अपने एक मुवक्किल नीलम देवी निवासी तुलापुर की तहरीर लेकर थाने गए थे। थाने में कार्यरत मुंशी से एक जानकारी पूछने पर अधिवक्ता से अभद्रता की। इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। अधिवक्ता थाने के दरोगा के पास पहुंचे और मुंशी की शिकायत की तो आरोप है कि दरोगा के सामने भी मुंशी के बड़े बोल धीमे नहीं हुए।

दरोगा के सामने भी मुंशी ने अधिवक्ता को गाली देते हुए फिर से धमकाया। मुंशी की अभद्रता पर अधिवक्ता ने मुंशी के खिलाफ सीओ से शिकायत की है। अधिवक्ता ने अपने मुवक्किल के सामने हुए अपमान और मुंशी की अभद्रता पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें मदाफरपुर के मेला का सांसद ने फीता काट किया शुभारंभ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News