पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पति की प्रताड़ना से पीड़ित विवाहिता
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा गांव में अनिल केसरवानी पुत्र पुरुषोत्तम दास केसरवानी महावा वाले निवासी नवोदय स्कूल के सामने टेवा कोतवाली मंझनपुर के साथ प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा निवासी यशी उर्फ खुशी केशरवानी की शादी 9 फरवरी 2020 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी शादी और सगाई में 8 लाख रुपए से अधिक की रकम खर्च कर पिता ने वर पक्ष का स्वागत सत्कार किया और वर पक्ष के परिवार की जरूरत के संपूर्ण समान शादी में खुशी को दिया लेकिन यशी उर्फ खुशी के ससुराल पहुंचते ही सारे समान को लेने के बाद दहेजलोभियों उसकी सास उसके पति उसके देवर और पति के मौसी की बेटी मंजू केशरवानी ने यशी उर्फ खुशी केशरवानी के साथ मारपीट गाली गलौच शुरू कर दिया शराब पीकर प्रतिदिन विवाहिता के साथ गाली गलौच मार पीट किया जाने लगा बात बात पर ताने दिए जाने लगे आए दिन जान से मार कर फेंक देने की धमकी दी जाने लगी कई बार बिरादरी और समाज के लोगो ने अनिल केसरवानी और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नही है बल्कि फोन पर तरह-तरह की बहाने बाजी करता है मुलाकात का प्रयास नहीं करता और गाली गलौज जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा है।
गौरतलब है कि 09 फरवरी 2022 को अनिल केशरवानी उसका भाई विकास केशरवानी तथा उसकी माँ नरेश देवी ने यशी उर्फ खुशी केशरवानी को गाली गलौच मारपीट कर सोने चांदी के जेवर समेत सम्पूर्ण सामान छीन कर यशी उर्फ खुशी को घर से भगा दिया खुशी अपने पिता के घर जसरा पहुँची और ससुराल के अत्याचार को रो रो कर बताया फिर रिश्तेदारों के जरिये समझाने का प्रयास किया अनिल केसरवानी के मौसेरी बहन मंजू केशरवानी को भी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह कोई बात मानने को तैयार नही हुए बल्कि धमकियां देने लगे लड़ाई झगड़ा पर आमदा हो गए इसी बीच दूसरी लड़की से अनिल केशरवानी ने अवैध शादी कर ली और उसे घर ले आया जब कि यशी उर्फ खुशी का सम्बंध विच्छेद नही हुआ है शादी सगाई का ड्रामा कर बदनीयती धोखाधड़ी से आठ लाख की संपत्ति हड़पने की साजिश अनिल केशरवानी उसके भाई विकास केशरवानी वा उसकी माँ नरेश देवी औऱ मौसेरी बहन मंजू केशरवानी ने जानबूझ कर योजना बध्य तरीके से रची है इसके पहले भी कई बार स्थानीय पुलिस चौकी टेवा में खुशी के पिता ने शिकायती पत्र दिया लेकिन किसी प्रकार की पुलिस ने कार्यवाही नहीं की 16 सितम्बर 2023 को तहसील समाधान दिवस मंझनपुर में शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है जिस पर बुधवार को फिर विवाहिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी जिसकी तैयारियां जोरों पर