Home » शिक्षा » प्रदर्शनी मेले का हुआ आयोजन

प्रदर्शनी मेले का हुआ आयोजन

दून पब्लिक स्कूल मे सभी विषय से सम्बन्धित प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया

प्रदर्शनी

प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन द्वारा फीता काट कर किया गया, जिलाधिकारी ने छात्रों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छुपी प्रतिभा को प्रकाशित करते है।

प्रदर्शनी के अन्तर्गत सभी विषय से संबंधित मॉडल तैयार किए गए।

प्रदर्शनी में हिन्दी ( प्रतिष्ठा पाण्डेय ), संस्कृत (विनीता सरीन ) , गणित ( दुर्वेश यादव ) , विज्ञान ( राजीव , उदय, मोनालिसा) , संगीत ( रेनू गौड़), कला ( भास्कर गौड़ )अंग्रेजी ( कनक डे ), सामाजिक विज्ञान ( अमित गौड ), खेल ( राजीव, स्मिता, प्रज्जवल, राहुल ) रोबोटिक ( आशीष कुमार ) के सानिध्य में सफलता पूर्वक किया गया।

शीत लहर और कोहरे से भरे दिन में भी प्रदर्शनी में दर्शकों का ताँता लगा रहा। सभी ने छात्रों की प्रतिभा और उत्साह की प्रशंसा की। शिक्षकों और छात्रों द्वारा किये गये प्रयासों को सभी ने सराहा।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा छात्रों द्वारा बनाया गया भूतिया घर।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रधानाचार्य शक्ति सिंह राठौर, विद्यालय प्रबंधक राकेश वार्ष्णेय ,तरुण वार्ष्णेय, वरुण वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय , चिराग वार्ष्णेय , लक्ष्य वार्ष्णेय , समस्त वार्ष्णेय परिवार , अभिभावक गण एवं समस्त शिक्षक समेत अन्य लोग मौजूद रहे!

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें अपर जिलाधिकारी ने बाँटे जरुरतमंद लोगों को कंबल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News