Home » सूचना » रोजाना हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की बर्बादी

रोजाना हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की बर्बादी

जल निगम के क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से रोजाना हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की हो रही बर्बादी

संवादाता मोहम्मद बेलाल

लालगोपालगंज प्रयागराज: मुख्य चौराहा हनुमान मंदिर के निकट दो महीना से अधिक पाइपलाइन टूटने के कारण जल निगम का हजारों लीटर शुद्ध पानी रोजाना नालियों में बह जाता है जिसकी खबर ना तो कर्मचारियों को है और ना ही उच्च अधिकारी को, हालांकि इसकी शिकायत कई बार लोगों ने मौखिक रूप से किया और खबरें भी तरह-तरह की प्रकाशित हुई परंतु क्षेत्रीय अधिकारी के कानो तले अभी भी जूं तक नहीं रेंगा है।

स्थानीय लोगों ने जल निगम के कर्मचारियों पर घोर लापरवाही और रुपए लेकर मरम्मत करने की लालच को लेकर लापरवाही बताया है फिलहाल इसकी शिकायत जिला अधिकारी अथवा जल निगम उच्च अधिकारी से किया है। लोगों ने आरोप यह भी लगाया है की जिस स्थान पर पानी टंकी को बनाया गया है उसके ठीक नीचे प्रेशर मशीन व बोरिंग मशीन के लिए कमरा बनाया गया है लेकिन उस कमरे में कर्मचारी अक्सर चारपाई पर सोते मिलते हैं जिससे सरकार के धन का दुरुपयोग बताया है। कुछ लोगों ने यह भी बताया सरकारी दफ्तर में चारपाई का होना सरकारी गिफ्ट हो सकता है इसलिए कर्मचारी अपने चारपाई पर कमर सीधा करते अक्सर मिलते हैं उन्हें किसी प्रकार की लीकेज अथवा उपभोक्ताओं की समस्या पर चिंता नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें पार्टी का जनाधार बढ़ाने, चलाया सदस्यता अभियान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News