Home » राजनीति » बीजेपी की सेफ सीटो को बचाने की बड़ी मुश्किले

बीजेपी की सेफ सीटो को बचाने की बड़ी मुश्किले

लोक सभा चुनाव 2024 के अकाडो के अनुसार उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी हर स्तर पर अपनी तैयारी को पुख्ता करने में लगी हुई है। पार्टी ने हर सीट पर अपने विस्तारक लगा रखे हैं। और कई हारी हुई सीटो पर केंद्रीय पर्यवेक्षक भी तैनात किए हैं।

लेकिन पार्टी की अब चुनौती सेफ सीटों पर भी बढ़ गई है। इसका खुलासा सर्वे के आधार पर किया हुआ है. इस सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी नजर आती है।

बीते आजमगढ़ उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।सूत्रों की मानें तो पार्टी में सांसदों की तैयार हुई रिपोर्ट में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब है।इसके अलावा एबीपी न्यूज द्वारा सी वोटर के जरिए कराए गए सर्वे में आजमगढ़ सीट को रेड जोन में रखा गया है।यानी ये सीट खतरे में बताई जा रही है। हालांकि निरहुआ ने उपचुनाव में भी केवल 8 हजार के अंतर से जीत दर्ज की थी।

  • सीएम सीटी का क्या है हाल

सीएम सीटी यानी गोरखपुर बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। पहले इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद हुआ करते थे। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद जब यहां उपचुनाव हुआ तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।इसके बाद बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी ने भोजपुरी स्टार रवि किशन पर दांव लगाया और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन सर्वे में इस सीट को ऑरेंज जोन में रखा गया है।यानी हार जीत का अंतर ठीक-ठाक रहने की संभावना है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के लिए लिए भी सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। संजीव बालियान पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद हैं। बीते विधानसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा था. लेकिन सर्वे में इस सीट को येलो जोन में रखा गया है। यानी इस सीट पर हार जीत का अंतर काफी कम रहने की बात कही गई है।

लोक सभा चुनाव 2024: BSP में बगावती सुर तेज, पीएम मोदी से मिलीं बीएसपी सांसद, RSS की बैठक में भी हुई थीं शामिल ।

  • केंद्रीय मंत्रियों की टेंशन बढ़ी

ऐसा ही कुछ हाल बीजेपी के लिए सेफ सीट मानी जाने वाली गाजियाबाद में भी नजर आ रहा है। गाजियाबाद सीट से अभी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सांसद हैं। वीके सिंह लगातार इस सीट पर दूसरी बार सांसद हैं। सर्वे में इस सेफ सीट को भी येलो जोन में रखा गया है।यानी इस सीट पर हार जीत का अंतर ठीक ठाक रहने की संभावना है। लेकिन ये सीट बीजेपी के लिए सेफ सीट रही है।

लखमीपुर खीरी यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले काफी चर्चा में रहा था। तब केंद्रीय मंत्री और यहां के बीजेपी सांसद अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों की हत्या का आरोप लगा था। इस कांड के बाद जमकर बवाल हुआ और आशीष मिश्रा लंबे समय तक जेल में रहे। हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 5 में 4 सीटों पर जीत दर्ज की।

लेकिन अब सर्वे में इस सीट को येलो जोन में रखा गया है।

फिल्म स्टार और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के लिए मथुरा हमेशा से सेफ सीट मानी जाती रही है। बीते कुछ दिनों से देखा जाए तो हेमा मालिनी अपने क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रही हैं।लेकिन सर्वे के आंकड़े उनकी मुश्किलें बढ़ाते दिख रहे हैं। इस सीट को सर्वे में येलो जोन में रखा गया है यानी सीट पर हार जीत का अंतर काफी कम रहने की बात कही गई है।

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

इसे भी पढ़ें सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन तक मेट्रो को मिली मंजूरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News