कहीं-कहीं जलाए गए हैं अलाव जो हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे में पर्याप्त नहीं हो रहे हैं साबित
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे के बीच गांव गांव प्रमुख स्थान चौराहा, बाजार, सार्वजनिक स्थल, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, थाना, पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, पर अलाव जलाने का निर्देश योगी सरकार ने दिया है लेकिन योगी सरकार के अन्य निर्देशों की तरह अलाव जलाने का निर्देश भी केवल अधिकारियों के कार्यालय की मीटिंग और सरकारी अभिलेखों तक सीमित रह गया है।
जिले के समस्त नगर पंचायत नगर पालिका सहित प्रमुख प्रमुख चौराहा, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, ब्लॉक, कार्यालय, आदि स्थानों पर अलाव जलाए जाने की पर्याप्त व्यवस्था कई दिन से हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे के बाद भी नहीं दिखाई पड़ रही है जहां अलाव जलाए भी गए हैं गीली लकड़ियां रख दी गई है मिट्टी के तेल की व्यवस्थाएं नहीं है जिससे लकड़ियाँ कुछ जलने के बाद ठंडी पड़ जाती हैं अलाव की लकड़ियों में केवल धुआं उठ रहा है पराली जलाने पर तो सरकार मुकदमा दर्ज कर रही है लेकिन अलाव की गीली लकड़ियाँ जलाने में उठने वाले धुएं के बाद सरकार किस पर मुकदमा दर्ज कराएगी।
कोहरे शीत लहर में रेलवे स्टेशन बस स्टॉप सार्वजनिक स्थल मुख्य चौराहा अस्पताल स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय थाना पुलिस चौकी ब्लाक आदि महत्वपूर्ण स्थान पर ठंड से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं है सड़कों पर लोग ठंड से कांप रहे हैं हालांकि संबंधित जिम्मेदार पर्याप्त अलाव जलाने की बात कर रहे हैं जो बकवास साबित हो रहा है अलाव जलाए जाने के नाम पर सरकारी कार्यालय में बड़ा भ्रष्टाचार पनप रहा है लेकिन इस भ्रष्टाचार की जांच कौन करेगा जितनी लकड़ियां बिल वाउचर लगाकर खरीदी जाती है वास्तविकता में उतनी लकड़ियां अलाव में नहीं जलाई जाती है फर्जी बिल वाउचर के सहारे अलाव की लकड़ी का भुगतान कर जिम्मेदार अधिकारी मालामाल हो रहे हैं आम जनमानस गरीब कमजोर मजलूम और सार्वजनिक स्थान पर पहुंचने वाले लोग हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे में काँप रहे हैं ठंड के प्रकोप के चलते तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है अलाव जलाए जाने के नाम पर सरकारी कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार के मामले की यदि उच्च स्तरीय जांच कराई गई तो नगर पालिका नगर पंचायत से लेकर विभिन्न कार्यालय के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा होना तय है लेकिन आम जनता का कहना है कि भ्रष्टाचार का खुलासा हो या ना हो हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे में सरकार और अधिकारी सार्वजनिक स्थल गली चौराहा रेलवे स्टेशन बस स्टॉप अस्पताल स्कूल कॉलेज बाजार आदि प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त सुखी लकड़ियां उपलब्ध कराकर 24 घंटे अलाव जलाने की व्यवस्था कर दे जिससे गरीब कमजोर मजलूम लोगो को हाड़ कपाने वाली शीतलहर ठंड कोहरे से राहत मिल सके।
इसे भी पढ़ें प्रेमी ने शादी से किया इनकार, प्रेमिका जहर खाकर की जीवन लीला समाप्त