Home » दुर्घटना » रजपुरा में झोपड़ी जलने से बेसहारा हुए परिवार की मददगार बनी उल्दन पुलिस

रजपुरा में झोपड़ी जलने से बेसहारा हुए परिवार की मददगार बनी उल्दन पुलिस

थाना उल्दन क्षेत्र के रजपुरा के निवासी नासिर पुत्र मलखान जो अपने पैरों से विकलांग भी है पत्नि एवं 5 बच्चों सहित झोपड़ी बना कर परिवार का भरण पोषण करता था कल अचानक उसकी झोपड़ी में किसी कारण से आग लग गई तो पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हो गया पीड़ित परिवार की चिंता लेकर थाना उल्दन एवं तहसील पहुंचा थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने पहल करा मौके पर राजस्व टीम एवं ग्राम प्रधान के साथ पहुंच बेसहारा हुए परिवार की झोपड़ी को बनवा कर एक सप्ताह की भोजन सामग्री सहित सर्दी से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए शासन प्रशासन से मदद पाकर पूरे परिवार के चेहरे खिल उठे।

इस मौके पर थाना प्रभारी मुकेश चौहान नेत्रपाल सिंह लेखपाल सचिन खरया ग्राम प्रधान हरिहर लाल सहित आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें तेजतर्रार निरीक्षक लालगंज अवन कुमार दीक्षित की कार्यवाही लाई रंग

संवाददाता अनिल कुशवाहा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने