थाना उल्दन क्षेत्र के रजपुरा के निवासी नासिर पुत्र मलखान जो अपने पैरों से विकलांग भी है पत्नि एवं 5 बच्चों सहित झोपड़ी बना कर परिवार का भरण पोषण करता था कल अचानक उसकी झोपड़ी में किसी कारण से आग लग गई तो पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हो गया पीड़ित परिवार की चिंता लेकर थाना उल्दन एवं तहसील पहुंचा थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने पहल करा मौके पर राजस्व टीम एवं ग्राम प्रधान के साथ पहुंच बेसहारा हुए परिवार की झोपड़ी को बनवा कर एक सप्ताह की भोजन सामग्री सहित सर्दी से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए शासन प्रशासन से मदद पाकर पूरे परिवार के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर थाना प्रभारी मुकेश चौहान नेत्रपाल सिंह लेखपाल सचिन खरया ग्राम प्रधान हरिहर लाल सहित आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें तेजतर्रार निरीक्षक लालगंज अवन कुमार दीक्षित की कार्यवाही लाई रंग
संवाददाता अनिल कुशवाहा