Download Our App

Follow us

Home » खास खबर » योगीराज में जिंदा गायों को नोच-नोचकर खा रहे हैं आवारा कुत्ते, सिर्फ वोट के लिए गौमाता हैं गायें?

योगीराज में जिंदा गायों को नोच-नोचकर खा रहे हैं आवारा कुत्ते, सिर्फ वोट के लिए गौमाता हैं गायें?

योगीराज में जिंदा गायों को नोच-नोचकर खा रहे हैं आवारा कुत्ते, सिर्फ वोट के लिए गौमाता हैं गायें?

प्रतापगढ़ / बाबागंज: योगी आदित्यनाथ की सरकार गाय हितैषी और गौरक्षक होने के बाद भी आज यूपी में गाय को आवारा कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे है

गाय के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार आज खुद अपने शासन में गाय को नहीं बचा पा रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से गाय को एक अलग दर्जा मिला हुआ है जिसके बाद गौमाता के लिए अलग से बजट की भी व्यवस्था की गयी है तथा गाय की रक्षा के लिए जगह-जगह गौशाला भी बनाई गयी है जिससे योगी शासन में गाय सुरक्षित रह सके।

योगी आदित्यनाथ की सरकार गाय हितैषी और गौरक्षक होने के बाद भी आज यूपी में गाय को आवारा कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे है और सरकार कुछ नहीं कर रही है

बाबागंज ब्लॉक में पींग गांव में बीमार गाय जो चल नहीं पाती है उनको आवारा कुत्ते घेरकर नोच-नोच कर खा रहे हैं और योगी प्रशासन गायों को सुरक्षा देने की जगह अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है।

सरकार का अलग से बजट होने के बावज़ूद भी गाय की देखभाल और सुरक्षा करने वाला कोई नहीं होता है जिसकी वजह से आवारा कुत्ते और जंगली जानवर जिंदा गायों को खा रहे है।

इसको देखने वाला कोई नहीं है

सरल पहल न्यूज़ के संवाददाता द्वारा डॉक्टर अंजय पटेल को बुलाकर बीमार गाय का इलाज करवाया गया।

डाक्टर अंजय पटेल

 

अब देखना यह है कि बीमार गाय को गौशाला भेजवाया जाएगा या ऐसे ही कुत्ते नोचते रहेंगे और गाय की मौत हो जायेगी।

गायों को नोच-नोचकर खा रहे हैं आवारा कुत्ते,
गायों को नोच-नोचकर खा रहे हैं आवारा कुत्ते

 

ये भी पढ़ें सभी को नहीं मिलता सेवा का सौभाग्य- राजा भैया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा