राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले विलुप्त हुए गिद्धों का झुंड प्रभु राम के भक्त पहुंचने लगे है अयोध्या
संवाददाता/संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश अयोध्या में दिखाई दे रहा गिद्धों का झुंड जो हो रहा है सचमुच अद्भुत ही हो रहा है और जिसने अपने जीवन काल में यह सब देख लिया उसका परम सौभाग्य ही कहा जायेगा अयोध्या में दिखाई दे रहा गिद्धों का झुंड।
लोग बोले रहे हैं कि राम_मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु राम के भक्त पहुंचने लगे है अयोध्या नगरी।
रामायण के प्रमुख पात्र जटायु और संपाती नाम के गिद्ध थे जो दोनो भाई थे और राजा_दशरथ के मित्र जिन्होंने जानकी हरण करके ले जाते रावण से युद्ध किया था और घायल हो गए।
प्रभु श्री राम जब जानकी जी की खोज में जंगल में भटक रहे थे तो जटायु ने सबसे पहले उन्हें रावण द्वारा सीता_हरण की जानकारी दी थी और अपने प्राण त्याग दिए थे।
प्रभु श्री राम ने अपने पिता से सदृश जानकर उनका दाह संस्कार विधि विधान से किया था कलयुग में विलुप्त प्रजाति के गिद्ध झुंड ग्रामीणों को दिखाई देने लगे हैं जो पहले नहीं दिखायी देते थे।
इसे भी पढ़ें अधिकारियों को सीडीओ ने दिये दिशा निर्देश