पीएम मोदी ने इंटरनेशनल वाल्मीकि एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, अयोध्या को नई उड़ान। पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।
- पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, दौरे के बीच दलित के घर पहुंचे, मीरा के हाथ की चाय पिए।
उत्तर प्रदेश अयोध्या में पीएम मोदी ने इंटरनेशनल वाल्मीकि एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, अयोध्या को नई उड़ान पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, दौरे के बीच दलित के घर पहुंचे, मीरा के हाथ की चाय पिए अयोध्या मीरा मांझी के घर में पीएम मोदी ने पी चाय, बोले- मीठी बना दी महिला बोली- मेरे यहां तो भगवान आ गए पीएम मोदी बोले- पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ कर रही 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार पीएम बोले-आज पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है। यहां श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करा रही है, अयोध्या को स्मार्ट बना रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे।
मॉरीशस के सांसद ने मोदी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- आज उनकी वजह से ही राम मंदिर का निर्माण हुआ है।
राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के अंगना में ले जाना गलत’, बीजेपी पर बरसे कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी।
केवल इतना बचा है कि भगवान राम उनके उम्मीदवार भाजपा पर उद्धव शिवसेना का हमला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भगवान राम के नाम पर जमकर राजनीति की जा रही है। अब सिर्फ इतना ही बचा है कि भाजपा जल्द एलान करेगी कि अयोध्या या किसी अन्य जगह से भगवान राम उनके उम्मीदवार होंगे।
अयोध्या की इस पावन भूमि से मेरी 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम विराजमान हों, तब अपने घरों में ‘श्री राम ज्योति’ जलाएं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की देशवासियों से अपील की है।
इसे भी पढ़ें रेसिपी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन