Home » खास खबर » यूपी रोडवेज बसों में सफर करना सुरक्षित

यूपी रोडवेज बसों में सफर करना सुरक्षित

  • यूपी रोडवेज बसों में सफर करना सुरक्षित!
  • एक बटन दबाने पर तत्काल पहुंचेगी पुलिस

संवाददाता बिपिन मिश्रा

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यूपी रोडवेज की करीब 4,000 बसों में पैनिक बटन लगाए गए हैं। इन बसों में सफर करने वाले यात्री किसी भी आपात स्थिति में बटन दबाकर पुलिस को तुरंत सूचना दे सकते हैं।

पैनिक बटन दबाने के बाद बस की लोकेशन और अन्य जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। पुलिस तुरंत बस के स्थान पर पहुंचकर यात्रियों की मदद करेगी।

यूपी रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि पैनिक बटन से महिलाओं की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी। महिलाएं अब किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित महसूस करेंगी।

पैनिक बटन की सुविधा 20 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। इसके बाद 3,000 और बसों में पैनिक बटन लगाने की योजना है।

इस पहल की महिलाओं और आम लोगों ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे महिलाओं की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी।

यह भी उम्मीद है कि पैनिक बटन की सुविधा से बसों में छेड़छाड़ और अन्य अपराधों में भी कमी आएगी।

ये भी पढ़ें अलाव जलाने के लकड़ी की बात करने पर बड़े बाबू का आदेश आया कि आप अध्यक्ष साहब से बात कर लो

7k Network

1 thought on “यूपी रोडवेज बसों में सफर करना सुरक्षित”

  1. Somebody essentially lend a hand to make significantly posts I might state That is the very first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to create this particular put up amazing Excellent job

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS