Home » क्राइम » धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

पीड़ित ने कोर्ट की शरण में लगाई गुहार कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पिपरी पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालो के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा।

उत्तर प्रदेश कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के अब्दुल्लागंज मजरा पट्टी परवेजाबाद गांव निवासी नवनीत कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष 1/1/ 2022 को अपने घर पर था तभी पीड़ित के पास राजू पुत्र दुबरी निवासी ग्राम जालीलपुर थाना कोखराज तहसील चायल जनपद कौशांबी आया और बोला कि चायल तहसील चलकर मेरे भाई की जमानत ले लो पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास करके उसके साथ चल तहसील के लिए चल दिया रास्ते में राजू अपने साथ रिश्तेदार अजीत कुमार व लालचंद को भी जमानत के बुला लिया रास्ते में तीनों लोग मिलकर पीड़ित को चरवा में शराब के ठेके पर शराब पिलाई और फिर चायल तहसील के लिए चल दिए पीड़ित पूरी तरह से नशे में था राजू के खेत की खतौनी व आधार कार्ड व फोटो लेकर तहसील के अंदर चला गया पीड़ित अजीत कुमार व लालचंद के साथ बाहर बैठा था थोड़ी देर बाद राजू आया और फिर से बोला कि अंदर जो कुछ भी पूछे हां में जवाब देना और जहां कहीं वहां पर अंगूठा लगा देना ऐसा करने पर हमारे भाई की जमानत हो जाएगी और राजू ने पीड़ित को ₹500 भी दिए पीड़ित पूरी तरह से होशो हवास में नहीं था पीड़ित को राजू व दोनों अन्य व्यक्ति अंदर लेकर गए और वहां पर कंप्यूटर पर पीड़ित की फोटो खींची गई पीड़ित का अंगूठा लगाया गया और पीडित से पूछा गया कि आपको पैसे मिल गए तो पीड़ित ने हां में जवाब दिया क्योंकि पीड़ित नशे में था।

पीड़ित को राजू ने जमानत लेने हेतु ₹500 दिए थे थोड़ी देर बाद पीड़ित को लेकर राजू और अन्य दोनों व्यक्ति बाहर आए और पीड़ित उन्हीं के साथ घर वापस आ गया लगभग एक महीने बाद राजू ने पीड़ित से कहा मैंने तुम्हारा खेत व घर 120000 रुपए में खरीद लिया हूं उस दिन तुम जमानत लेने नहीं बल्कि रजिस्ट्री करने तहसील गए थे पीड़ित यह सुन कर आवक रह गया पीड़ित चायल तहसील गया और अधिवकता के माध्यम से नकल निकलवाई तो पता चला कि राजू और उसके रिश्तेदार अजीत कुमार व लालचंद ने मिलकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करते हुए पीड़ित को शराब पिलाकर जमानत लेने के नाम पर फर्जी तरीके से पीड़ित की जमीन जिसकी आराजी संख्या 170 रक्बा 0.0230 हेक्टेयर की रजिस्ट्री दिनांक 1/ 12/ 22 को चायल तहसील में गलत तरीके से रजिस्ट्रीकरवा ली पीड़ित ने अपनी जमीन राजू को विक्रय नहीं किया और ना ही राजू के द्वारा पीड़ित को 120000 रुपए दिया गया पीड़ित के साथ राजू और अन्य व्यक्तियों ने छल-कपट करते हुए पीड़ित की कीमती जमीन का बैनामा करा लिया पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना पिपरी में किया परंतु पुलिस वालों ने कहा तुम मंझनपुर जाओ और वही शिकायती पत्र दो पीड़ित ने मंझनपुर में शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जब थाने में पीड़ित की कोई सुनाई नहीं हुई तो पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कौशांबी से किया और डाक के जरिए शिकायती पत्र भेजा किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित मजबूर होकर माननीय न्यायालय की शरण में गया और माननीय न्यायालय के आदेश पर हरकत में आई पिपरी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा स्थानान्तरण किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News