हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व SOG यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस संरक्षण में लिया गया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के औद्योगिक क्षेत्र नैनी पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी के निर्देश के क्रम में एसीपी करछना के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र महेश मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व SOG यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 236/23 धारा 363/302/201भा0द0वि0 से सम्बन्धित बाल अपचारी को आज दिनांक 31.12.2023 को रेलवे ओवरब्रिज के पास थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से पुलिस संरक्षण में लिया गया । घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ईंट खून आलूद व बाल अपचारी उपरोक्त की निशान देही पर घटना के समय बाल अपचारी द्वारा पहने हुए कपड़े (लोवर व टीशर्ट )बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 27.12.2023 को आवेदक मो0 कामरान सिद्दिकी निवासी हल्दी कला मुंगारी करछना प्रयागराज द्वारा एक किता तहरीर बावत खुद के पुत्र जिसकी उम्र 6 वर्ष के लापता हो जाने के सम्बन्ध में दिया गया था, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 236/2023 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनांक 28.12.2023 को गमशुदा का शव हल्दी कला गांव में स्थित खण्डहर में मिलने पर जुर्म धारा 302/201 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी। विवेचना से प्रकाश में आये बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर साक्ष्य संकलन के आधार पर जुर्म धारा 377 भा0द0वि0 व 5M/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
- संबंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 236/2023 धारा धारा 363/302/201/377 भा0द0वि0 व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।*बरामदगी का विवरण-
घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ईंट खून आलूद, घटना के समय बाल अपचारी द्वारा पहने हुए कपड़े (लोवर व टीशर्ट)
- पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष महेश मिश्र थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज
2. उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी SOG यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज
4.उ0नि0 जयसिंह नारायण यादव थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र ( बाल कल्याण अधिकारी ) थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज
6. उ0नि0 शशिकान्त सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज
7. का0 राजेन्द्र कुमार थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज।
8. का0 प्रदीप कुमार पाल थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज
9. हे0का0 फिरोज खान SOG यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. का0 रंजीत यादव SOG यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. का0 अनुराग यादव SOG यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. का0 मनोज यादव SOG यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय SOG यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
इसे भी पढ़ें चोरी के इल्जाम पर ग्रामीणों ने किया मारपीट