15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
प्रयागराज : मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग केंद्र अनुवां प्रयागराज द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें सभी 25 प्रशिक्षार्थियों ने अधिकारियो के सामने हस्त निर्मित कपड़ो को दिखाया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
प्रतिभागियों को बताया गया की वो अपने इस हुनर का प्रयोग करके किस तरह से व्यवसाय कर सकते है इसके लिए विभाग के निर्देशानुसार बैंक 1 लाख की आर्थिक मदद भी करेगी।
ग्राम सभा सराय रामदास उर्फ नेवादा (मौहरिया) में स्थित केंद्र पर सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रशिक्षिका इंदु पटेल के द्वारा लगातार 15 दिनों की ट्रेनिंग के पश्चात 30 दिसंबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं छात्रवृत्ति की भी सुविधा प्रदान की गई।
आयोजित कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग/मंडलीय ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह, औद्योगिक सहकारी पर्यवेक्षक प्रयागराज ओमप्रकाश मौर्य, वरिष्ठ सहायक अनुवां प्रयागराज महेंद्र कुशवाहा, ग्राम प्रधान विजय सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजू प्रसाद मौर्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें हत्या के अभियोग में बाल अपचारी को भेजा जेल