नए कानून के विरोध में बसों व ट्रकों की हड़ताल, नव वर्ष पर गाड़ी चालकों ने किया चक्का जाम, तीन दिन रहेगी हड़ताल रोडवेज भी प्रभावित
प्रिंस रस्तोगी
मवाना। प्रदेश भर में नए साल 2024 पर की शुरुआत यात्रियों की परेशानी का सबब बनी, जगह-जगह चक्का जाम, कहीं रोडवेज फसी । जिसके चलते आम खाद्य आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
मवाना शुगर वर्कर्स मवाना में हड़ताल के कारण गन्ने की आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
देस भर में यह हड़ताल आज से शुरू होकर तीन दिन तक जारी रहेगी।
इस मामले में प्रदेश भर के गाड़ी चालक ने सरकार के कानून का विरोध करते हुए भारत बंद 3 दिन बंद रखने का आह्वान किया है।
यहां यह बता दे कि पहले किसी गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर गाड़ी चालक की जमानत हो जाया करती थी। लेकिन अब गाड़ी द्वारा एक्सीडेंट होने पर गाड़ी चालक पर 10 साल की सजा और ₹50000 का जुर्माना अदा करने का कानून बना है। गाड़ी चालको ने बताया कि सरकार द्वारा इस कानून के विरोध में 1 तारीख से 3 जनवरी तक पूरे भारत में चक्का जाम रखा जाएगा। भारी वाहनों के आवागमन ठप हो जाने से आवश्यक खाद्य पूर्ति बंद होने एवं बस चालकों की हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
इसे भी पढ़ें कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन