कटरा गुलाब सिंह से कानूपुर मार्ग के पुनरोद्धार हेतु साल के आखिरी दिन हुआ बुद्धि शुद्धि यज्ञ। आगामी 3 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय तक सड़क संकल्प सत्याग्रह यात्रा होगी।
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के न्यू नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से कानूपुर मार्ग की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों के कोरे अश्वासन से दुखी होकर साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया साथ ही निर्णय हुआ की आगामी 3 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय तक सड़क संकल्प सत्याग्रह यात्रा होगी यज्ञ व्यवस्था की जिम्मेदारी भयहरण नाथ धाम के संरक्षक देवी प्रसाद मिश्र व अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल ने निभाई भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के मार्गदार्शन व क्षेत्रीय सामाजिक नेता लाल जी सिंह के संयोजन मे सुबह से ही सत्याग्रह जारी रहा और बुद्धि शुद्धी यज्ञ करके सरकार व जिला प्रशासन से सड़क के शीघ्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का अनुरोध किया साथ ही सड़क मे बाधक तत्वो को सदबुद्धी देने की याचना हुई।
आपको बताते चले की गत 17 दिसंबर को सत्याग्रह व 24 दिसंबर को महासत्याग्रह करके सड़क के उद्धार की मांग हुई वहीं 26 दिसंबर को मार्गदर्शक समाज शेखर ने जिलाधिकारी से मिलकर सड़क के मुद्दे से अवगत कराया है उन्होंने हर संभव सहयोग का वायदा किया है। परंतु अभी भी जल्द सड़क बानने का रास्ता नही दिख रहा है।
इस अवसर पर राजीव नयन मिश्र, पत्रकार निखिल शुक्ला बबन सिंह, ओम प्रकाश, अशुतोष त्रिपाठी, मो फारुक, राहुल गौताम, श्याम मिश्र, विवेक सिंह, दीपक जायसवाल, विद्या सागर, आनन्द सिंह, हेमराज अग्रहरि, अजय अग्रहरि, बालेंदु प्रताप सिंह, पी बी सिंह, नीरज मिश्रा, महेश्वरी पांडेय, नंद लाल पटेल, नियाज अहमद , भीष्म सिंह व ज्ञानेंद्र मिश्र आदि ने प्रतिभाग लिया।
इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय पक्षी मोर की निर्मम हत्या, मचा कोहराम