Home » राजनीति » मैं लोगों की सेवा केलिए करती हूं राजनीति मेनका

मैं लोगों की सेवा केलिए करती हूं राजनीति मेनका

बुधवार सराय जेहली, व गुरुवार को जू.हा. स्कूल करवते में लगेगी वृहद चौपाल-मेनका 

  • सांसद ग्राम हरिहरपुर व लमकना में घर-घर पूजित अक्षत करेंगी वितरित

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गोशाईगंज थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

इसके पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 123 वें कि०मी० पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सांसद मेनका ने शास्त्री नगर आवास पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा मैं लोगों की सेवा की राजनीति करतीं हूं अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सभी कार्यकर्ता अपना योगदान दे।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि दौरें के दूसरे दिन बुधवार को सांसद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद 10:30 बजे जयसिंहपुर थाना अन्तर्गत हरिहरपुर गांव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु घर-घर पूजित अक्षत वितरण करेंगी।इसके बाद 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक विकासखंड जयसिंहपुर अंतर्गत सराय जेहली में ग्राम विकास विभाग द्वारा आयोजित बृहद जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।1:30 बजे दलपत सहाय पुरवा जाकर आरएसएस प्रचारक जगदीश जी के छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। अपराह्न 2:00 बजे गोसैसिंहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हो चुके आवास के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित करेंगी।अपराह्न 3:00 बजे सरतेजपुर गांव जाकर बलिदानी कारसेवक स्व० राम बहादुर वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगी। गुरुवार 4 जनवरी को प्रातः जनता दर्शन के बाद 10:30 बजे दूबेपुर के लमकना गांव में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।10:45 पर चौहान का पुरवा निवासी राम सजीवन चौहान के बड़े भाई के निधन पर तथा 11:00 बजे ग्राम अमरबोझा जाकर भाजपा नेता शशिकांत पांडे के पिताजी के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।11:15 बजे से 12:30 बजे तक विकासखंड कूरेभार के जूनियर हाईस्कूल करवते में आयोजित वृहद चौपाल तथा अपराह्न 1:00 बजे विकासखंड धनपतगंज परिसर में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।श्रीमती गांधी 2:00 बजे सड़क मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

इसे भी पढ़ें अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News