Home » खास खबर » सन्मति सागर महाराज जी का पट्टाचार्य पद दिवस मनाया गया

सन्मति सागर महाराज जी का पट्टाचार्य पद दिवस मनाया गया

तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज जी का पट्टाचार्य पद दिवस मनाया गया  

प्रिंस रस्तोगी

मवाना: बुधवार को जैन अतिथि भवन में आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज जी का पट्टाचार्य पद दिवस मनाने का सौभाग्य बुधवार को मवाना को मिला इसके अंतर्गत प्रातः कालीन बेला में जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक एवं 2550 वाॅ महावीर भगवान के निर्माण महोत्सव पर भगवान महावीर अहिंसा रथ चल रहा है उसमें विराजित भगवान की प्रतिमा का अभिषेक हुआ जैन दिगंबर साधु अपने तन पर वस्त्र भी नहीं पहनते हैं और ऐसी ठंडी में नंगे पैर विहार करते हैं पट्टाचार्य महोत्सव के अवसर पर अनेक साधु वृन्दों ने अपने भाव सुमन तपस्वी सम्राट के लिए प्रेषित किया गुरु पूजा का भी आयोजन हुआ आचार्य भगवंत का पाद प्रक्षालन और शास्त्र भेट भी किया गया परम पूज्य धर्म चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री भगवंत 108 सुनील सागर महाराज जी ने अपने वचनों से समाज को लाभन्वित करते हुए कहा दिगंबर साधुओ के आशीर्वाद के अलावा कोई सम्मान नहीं और इनके अलावा कोई भगवान नहीं है दिगंबर साधु यह है तो चलते फिरते धरती के भगवान है इनमें से एक तपस्वी साधु सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी हुए जिन्होंने अपने 50 साल के संयम कल में 27 साल तक तो सिर्फ उपवास ही किया उन्होंने 18 साल मे नमक में शक्कर का त्याग कर दिया था एवं 35 साल तक अन्न का त्याग रखा वह अपने जीवन के आखरी 10 वर्ष सिर्फ छाछ पानी से अपना जीवन व्यतीत किया दिगंबर अपने इंद्रियों को जितते हुए अध्यात्म आत्मा के भेद को जानने के लिए साधना करते हैं इसलिए कहते हैं (महासाधु महासाधु महासाधु दिगंबरा) इसलिए ऐसे महापुरुष व मुनिवर को सम्मान व बहुमान करना चाहिए जिससे तुम्हारा कल्याण हो सके मुनिराजो का सानिध्य पाने के लिए कहीं श्रावक तरसते हैं और जिन्होंने सौभाग्य मिला वह सौभाग्यशाली है श्रावकों को साधु की सेवा करनी चाहिए तत्पश्चात जैन मंदिर मवाना के नीचे सभी साधु साध्वी का आहार पड़गाहन हुआ और चौका राजेंद्र जैन , सुशील जैन , अक्षय जैन , विनय जैन , सुनील जैन के हुआ आज दोपहर 2:00 बजे महाराज जी का विहार मवाना से मेरठ के लिए हो गया है।

विहार में राजेंद्र जैन,विनय जैन,अक्षय जैन,मुदित जैन,अर्पित जैन , सारथी जैन,अर्चित जैन,अक्षत जैन,शुभम जैन,नीरू जैन,रूबी जैन,स्वस्ति जैन,बबिता जैन,सुमन जैन,सुनीता जैन,सविता जैन अंजलि जैन,और पूरे जैन समाज मवाना और महिलाओं का पूर्ण सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें रेल लाइन विस्तार सहित जन समस्याओं के समाधान हेतु

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर