Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » नगर पंचायत लालगोपालगंज में नगर पंचायत का ऑफिस चला रहे हैं अध्यक्ष पति

नगर पंचायत लालगोपालगंज में नगर पंचायत का ऑफिस चला रहे हैं अध्यक्ष पति

500 में बिक रही है सूखी लकड़ी नगर पंचायत लालगोपालगंज में 750 में खरीदी गई गीली लकड़ी जो जलती नही सिर्फ धुआं होता हैं।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नगर पंचायत लालगोपालगंज सरकार द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है इसी क्रम में नगर पंचायत लालगोपालगंज में भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है जो लकड़ी लगभग 750 रुपए कुंतल खरीदकर अलाव के लिए लाई गई है उक्त लकड़ी गीली होने के कारण जलती नहीं है सिर्फ धुआं होता है जबकि 400 से ₹500 रुपए कुंटल में सूखी लकड़ी मार्केट में खुलेआम बिक रही है ऐसे में सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

आपको बताते चलें पत्रकार वार्ता में नगर पंचायत लालगोपालगंज के बड़े बाबू कृष्ण कुमार ने जवाब दिया की गीली लड़कियां कल हटवा देंगे और सूखी लकड़ी अलाव के लिए मंगवा देंगे लेकिन बड़े बाबू महोदय तो जितना अध्यक्ष पति द्वारा कहा जाता है केवल उतना ही करते हैं प्रश्न यह है कि क्या अध्यक्ष पति ही चलते हैं नगर पंचायत का ऑफिस जो उनकी मर्जी के बिना बड़े बाबू कृष्ण कुमार एक कदम भी नहीं चलते।

अभी लगभग चार दिन पहले नगर पंचायत लालगोपालगंज के सभासद द्वारा नगर पंचायत के बड़े बाबू को फोन किया गया अलाव जलाने के लिए लकड़ी की जरूरत है तो बड़े बाबू कृष्ण कुमार द्वारा सभासद को बताया कि पहले अध्यक्ष जी से बात करो वह जैसा कहेंगे हो जाएगा इस पर सभासद ने कहा की क्या बिना अध्यक्ष से बात किये लकड़ी नहीं मिलेगी तो बड़े बाबू महोदय ने कहा कि पहले आप उनसे बात करो जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग सभासद द्वारा की गई है लोगों को इंतजार है कि क्या उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं जो सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं और बीजेपी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News