Home » खास खबर » प्रयागराज में दूसरे दिन भी भोर से बारिश

प्रयागराज में दूसरे दिन भी भोर से बारिश

प्रयागराज में दूसरे दिन भी भोर से बारिश:हवाई यात्रा पर ब्रेक, सभी 14 फलाइट्स रद्द, ट्रेनें भी 14-14 घंटे देरी से आईं, अभी ऐसे ही मौसम रहने के आसार

प्रयागराज में गुरुवार को दूसरे दिन भी भोर से ही बारिश हो रही है। तेज गरज के साथ शुरू हुई बारिश रुक-रुककर जारी है। न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यनतम और अधिकतम तापमान के बीच केवल 6 डिग्री सेल्सियस का अंतर होने के कारण दिन में भी लोगों को गलन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है। खराब मौसम की वजह से सभी फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। ट्रेनें भी 14-14 घंटे देरी से चल रही हैं।

बुधवार की सुबह प्रयागराज और आसपास के जिलों में जमकर बारिश हुई। इससे सड़कें और गलियां लबालब हो गईं। खेतों में पानी भर गया। ठंड और शीतलहर के बीच बारिश के चलते पारा अचानक लुढ़क गया और लोग ठिठुरने के लिए मजबूर हो गए। सड़कों पर सन्नाटा दिखा और आवागमन के लिए यात्री भी काफी निकले। रोडवेज और प्राइवेट बसों में यात्री काफी कम दिखे। रोज की अपेक्षा रोडवेज और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ काफी कम दिखी। चौराहो और तिराहे के पास जल रहे अलावा के पास लोगों की भीड़ रही। बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रहा।

सुबह छह बजे से ही तेज बारिश शुरू होने के कारण ठंड अचानक बढ़ गई। स्कूल और कॉलेज पहले से ही बंद चल रहे हैं। जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले इसके चलते वाहनों की संख्या भी सड़कों पर कम ही दिखी। भीषण ठंड के चलते लोग घरों में रूम हीटर और अलाव के पास बैठे दिखे। प्रयागराज के साथ प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में भी जमकर बारिश हुई। न्यूनतम तापमान 13 जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

रिपोर्टर विमल मिश्रा

ये भी पढ़ें 4 जनवरी का राशिफल बहुत शुभ होगा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News