Home » राजनीति » क्षेत्र का किया विकास किया -स्मृति ईरानी

क्षेत्र का किया विकास किया -स्मृति ईरानी

करेंटी में गंगा पुल, रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर पास सहित क्षेत्र का हुआ ऐतिहासिक विकास केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लाईब संबोधन किया। 

रिपोर्ट सन्दीप साहू

कुण्डा प्रतापगढ़। केन्द्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को मां नायर देवी धाम में उमड़ी विशाल जन सभा को बतौर मुख्य अतिथि लाईब संबोधित किया। खराब मौसम के कारण दिल्ली से विमान न उड़ने के कारण कार्यक्रम में न आ पाने के कारण मैं माफी मांगती हूँ। मेरा प्रयास होगा कि जल्द ही मैं कुण्डा बाबागंज के कार्यक्रम में आउंगी। एक समय था। जब उत्तर प्रदेश गुंडा राज के लिये पहचाना जाता था। आज तेजी से उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।

महिला बाल विकास मंत्री होने के नाते मैं प्रफुल्लित मन से बताना चाहती हूं कि हमारे देश ने वह वक्त जरूर देखा था। जब बेटी के जन्म को अभिशाप माना जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बेटी न सिर्फ बचाना है बल्कि उसे पढ़ा कर आगे बढ़ाना है। आज औसान माता की पूजा में बड़ी संख्या में आई बहनों से कहना चाहूंगी कि मेरे भाई विनोद सोनकर जी पिछले दस वर्षों में क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कार्य किया। बात चाहे करेंटी गंगा पुल की हो या कुण्डा क्षेत्र में 5 किलोमीटर के रेडियस में 3 रेलवे ओवर ब्रिज की हो। रेलवे लाईन पर अंडर पास, क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की हो। ऐसे ही विकास कार्यों से अब कुण्डा व बाबागंज भी विकास की अग्रसर है। कार्यक्रम की आयोजिका संगीता सोनकर को विशेष धन्यवाद जिन्होंने इतना विशाल आयोजन किया। कार्यक्रम में आई सभी बहनों को धन्यवाद। विशिष्ट अतिथि कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने मंच पर पहुंचते ही मां नायर धाम की जय हो के साथ अपना संबोधन प्रारम्भ किया।सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि 2019 में मेरी पत्नी संगीता सोनकर मां नायर देवी धाम दर्शन करने आई थी। उस समय एक मान्यता मांगी थी कि मेरे पति चुनाव जीतेंगे तो यहां पर एक दिन का ब्रत रखकर विशाल दुर्दरैया कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आज उसी मान्यता को पूरी करने के लिए आप सब यहां आए है। आज हीरागंज में इतनी बड़ी जन सभा आयोजित हुई।

इसके लिये कार्यक्रम के आयोजक संगीता सोनकर, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, मनोज तिवारी, उदय शंकर पाण्डेय व हीरागंज बाजार नगर पंचायत की अध्यक्षा सुरेखा सरोज एवं आये हुये सभी जनता जनार्दन को बहुत बहुत धन्यवाद। अध्यक्षता करते हुये जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज यहाँ कार्यक्रम में आने के बाद अपार भीड़ देखकर यह निश्चित हो गया कि अब कुण्डा बाबागंज की तस्वीर बदल रही है।कार्यक्रम में जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल,सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी,ठाकुर प्रकाश सिंह, वार्ड नं 13 सभासद जयप्रकाश शुक्ला उर्फ अभिनव योगेन्द्र नाथ मिश्र,कमलेश सोनकर, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें धूम धाम से मनाया गया माता सावित्री बाई फूले की जयंती समारोह

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News