Home » पर्यावरण » लखनऊ में कोहरा प्रयागराज में बारिश, ठंड से ठिठुरा यूपी

लखनऊ में कोहरा प्रयागराज में बारिश, ठंड से ठिठुरा यूपी 

बारिश और वोला पड़ने से बढ़ी ठिठुरन जानिए आज के मौसम की क्या है अपडेट

उत्तर प्रदेश लखनऊ उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम जारी है। बेमौसम बारिश, कोहरा और शीतलहर ने लोगों में ठिठुरन पैदा कर दी है।लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल बुधवार और आज बारिश हुई। आज सुबह भी हल्की बारिश और कोहरे का दौर जारी है।

बारिश से बढ़ी ठिठुरन

प्रयागराज में कोहरा छाया हुआ है। सुबह हल्की बारिश भी हुई है।लखनऊ में घना कोहरा और शीतलहर का दौर जारी है। प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में कोहरे ने विजिबिलिटी को कम कर दिया है। जिससे यातायात पर प्रभाव पड़ा है।

इन इलाकों में घना कोहरा

बरेली, लखनऊ, बहराइच में विजिबिलिटी 25, प्रयागराज, वाराणसी में 50, गोरखपुर, सुल्तानपुर में 200 मीटर दर्ज की गई। मुरादाबाद भी घने कोहरे की चपेट में है, जिससे कई ट्रेनें लेट और रद्द हो रही हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सूबे की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम पारा लुढ़क कर 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बरहाल अधिकतम तापमान बढ़कर 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, सुबह के समय कोहरा या धुंध के बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।लखनऊ में अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। स्काईमेट ने आज यूपी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।

इसे भी पढ़ें गोसाईगंज ट्रक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।