मकान मालिक भूसा रखने के लिए दिया था मकान और अब कर रहे हैं जबरन कब्जा। बेचने वाला भू स्वामी दे रहा है बयान लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर मजरा आलमचंद गांव निवासी बासुदेव रैदास पुत्र स्वर्गीय मक्खू दिनांक 4/9/1992 को गांव के ही गुलाब सिंह पुत्र शीतला प्रसाद से जमीन खरीदा और उस जमीन पर दो कमरे बनवाकर रहने लगा लेकिन पीड़ित के गांव से दो किलोमीटर दूर का सोनू पुत्र रज्जुल जायसवाल अपने दबंगई के बल पर गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा कर दीवार को काट कर जबरन दरवाजा लगा रहा है पीड़ित ने पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर दी लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई भुक्तभोगी ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बताते चलें भू स्वामी एससी बिरादरी का है और बहुत गरीब है अपना मकान भूसा रखने के लिए किराए पर दिया था और अब दबंगों द्वारा जबरन उसके घर में कर रहे हैं कब्जा पीड़ित द्वारा चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर दी गई लेकिन दबंगों के आगे चौकी प्रभारी कहां गरीबों का ध्यान देंगे पीड़ित परिवार गली-गली के ठोकरे खा रहा है पीड़ित परिवार की सुनने वाला कोई नहीं है पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें 5 जनवरी को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम