100000 का इनामी था मोस्ट वांटेड बदमाश विनोद उपाध्याय एनकाउंटर में मरा गया
एसटीएफ ने घेराबंदी की तो मोस्ट वांटेड एसटीएफ पर फायरिंग करने लगा जबाबी फायरिंग में मोस्ट वांटेड विनोद उपाध्याय को लगी गोली लगने उसकी मौत हो गई
उत्तरप्रदेश सुलतानपुर में मोस्ट वांटेड बदमाश विनोद उपाध्याय एनकाउंटर में मरा गया एसटीएफ ने घेराबंदी की तो मोस्ट वांटेड एसटीएफ पर फायरिंग करने लगा जबाबी फायरिंग में मोस्ट वांटेड को लगी गोली लगने उसकी मौत हो गई ₹100000 का इनामी था विनोद उपाध्याय, शुक्रवार की सुबह सुल्तानपुर में एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया 35 मुकदमे में एक में भी, नहीं हुई थी सजा 2007 में बसपा के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ा था गोरखपुर के मोस्ट वांटेड विनोद उपाध्याय को एनकाउंटर में मार गिराया शुक्रवार तड़के सुल्तानपुर जिले में विनोद उपाध्याय को घेर लिया विनोद ने एसटीएफ का घेरा तोड़ते हुए भागने की कोशिश की पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की जवाबी फायरिंग में एसटीएफ ने भी फायर किया इसमें विनोद को गोली लग गई एसटीएफ उसे अस्पताल लेकर गई वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसटीएफ से मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल विनोद उपाध्याय को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गुलरिया थाने में दर्ज मामले में वांटेड चल रहा था विनोद उपाध्याय योगी सरकार ने 61 वांटेड माफिया की लिस्ट जारी की थी उसमें विनोद उपाध्याय का नाम शामिल था।
ये भी पढ़ें दबंग एससी के घर में जबरन कर रहे है कब्जा