Home » दुर्घटना » तालाब बना रास्ता चलने को मजबूर है आम आदमी

तालाब बना रास्ता चलने को मजबूर है आम आदमी

तालाब बना रास्ता कीचड़ में चलने को मजबूर है आम आदमी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी। उत्तर प्रदेश शासन भले ही चारों तरफ सडक व गांव में नाली बनने का ढिंढोरा पीट रहा है लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत कुछ और है तहसील चायल क्षेत्र के मनौरी से तिलहपुर मोड मेंन जीटी रोड से लिंक रास्ता निजामपुर पुरैनी चौराहा जो कि काफी गांव को जोड़ता है और प्रयागराज जनपद तक जाने का मार्ग है इस रास्ते से डेली हजारों लोग यात्रा करते हैं इस रास्ते के चौराहे की यह दशा है कि पुरा रास्ता गड्ढे व पानी में तब्दील है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़ से होकर गांव की ओर जाना पड़ता है कभी कभी आने जाने वाले लोग गाड़ियों से गिर जाते हैं और चोटहिल हो जाते हैं गांव के लोग पानी की निकासी को लेकर जिम्मेदार के प्रति आकोशित है लोगों ने खबर के माध्यम से जिला अधिकारी से मांग की है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द बनवाया जाऐ जिससे इस परेशानी से लोगो को निजात मिल सके।

इसे भी पढ़ें नैनो यूरिया डीएपी सागरिका का हुआ छिड़काव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News