Home » क्राइम » लेखपाल के दबाव में काम करते हैं तहसीलदार

लेखपाल के दबाव में काम करते हैं तहसीलदार

आवेदक के आय की जानकारी लेखपाल को नहीं निरस्त कर दिये आय प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के चायल तहसील में तैनात लेखपालों को आय प्रमाण पत्र मांगने वाले आवेदकों के आय की जानकारी नहीं हो पाती है जिससे आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया जाता है और लेखपालों के दबाव में तहसीलदार भी आय प्रमाण पत्र निरस्त कर रहे हैं जिससे तहसील की व्यवस्था चौपट होती दिख रही है लेखपालों के इस कारनामे से आय प्रमाण पत्र पाने वालों को सामने परेशानी खड़ी हो जाती है जबकि सरकार का निर्देश है कि आवेदन के 15 दिन के अंदर आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए लेकिन सरकार का निर्देश तानाशाह लेखपाल मानने को तैयार नहीं है तानाशाह लेखपालों पर उप जिला अधिकारी और तहसीलदार भी अंकुश लगाते नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिससे लेखपाल बेलगाम है और आम जनता योगी सरकार में परेशान है ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र हरिश्चंद्र का सामने आया है।

रोहित कुमार ने आय प्रमाण पत्र के लिए 28 दिसंबर को सहज जन सेवा केंद्र से आवेदन किया था लेकिन राजस्व लेखपाल ने यह कहते हुए आय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है कि जानकारी न होने का कारण लिखते हुए अस्वीकृत दर्शाया गया है अब सवाल उठता है कि आवेदक के आय प्रमाण पत्र की जानकारी लेखपाल को नहीं लग पाई है या फिर लेखपाल की मुंह मांगी डिमांड आवेदक नहीं पूरा कर सका है जिससे उसे आय प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है निरस्त किए गए आय प्रमाण पत्र में सक्षम अधिकारी ने भी बिना देखे समझे हस्ताक्षर कर दिये है आखिर कब तक लेखपाल के दबाव में तहसीलदार काम करते रहेंगे यह बड़ी जांच का विषय है।

इसे भी पढ़ें 33 वर्षों बाद छीन लिया गरीब की जमीन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News