Home » क्राइम » मिट्टी डालकर पुलिया में पानी जाने से किया अवरुद्ध

मिट्टी डालकर पुलिया में पानी जाने से किया अवरुद्ध

तालाब पर दबंगों ने झोपड पट्टी डाल कर पूरी नाली का पानी अवरुद्ध कर दिया है

कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के सिराथू विकास खंड क्षेत्र के कैनी मजरा कोडर में मंझनपुर धाता रोड पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनी पुलिया में मिट्टी डालकर पुलिया में पानी जाने से अवरुद्ध कर दिया और एक तालाब पर दबंगों ने झोपर पट्टी डाल कर पूरी नाली का पानी अवरुद्ध कर दिया जिससे गांव के नापदान का पानी और बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है पानी का बहाव बंद कर दिए जाने से लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है वहीं एक सूरदास ने बताया कि गांव के रास्ते में पानी भरा होने से सूरदास की मां गिर गई और कुछ दिन बाद मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर पानी भरा होने के कारण कई लोग गिर कर चोटहिल हो गए हैं लेकिन प्रशासन ने आज तक मामले में ध्यान नहीं दिया लोगों ने बन्द की गई पुलिया को खुलवाने और पानी के बहाव के रास्ते को शुरू कराए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें किसानों की जमीन कौड़ी के भाव में अधिग्रहण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News