धरना देने वालों की मांग है कि समिति के सरकारी भवन को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया गया है जिन लोगों ने क्षतिग्रस्त किया है उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए सरकारी संपत्ति के नुकसान का।
विकासखंड में आए हुए मरम्मत के पैसे से भवन का मरम्मत होना था जिसमें शासन से लगभग 9 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे।
इसकी जांच कराई जाए यदि पैसा निकाल कर गवां दिया गया है तो गबन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया जाए या कमीशन लेंन देन के कारण नहीं बना
जिससे किसानों के लिए आने वाली उर्वरक आदि का रखरखाव ठीक से हो सके पलस्तर हटाया गया है वाह कमीशन
जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक धरना जारी रहे कई साधन सहकारी समिति में बड़ा घोटाला हुआ है कौन जांच करेगा लेन देन करके जांच ओके कर देंगे बेईमान अधिकारी किसानों का धरना प्रदर्शन जमकर हो रहा है।
इसे भी पढ़ें महाकुम्भ : सात विभागों को 794.67 करोड़ रुपये लागत की 61 परियोजनाओं का अनुमोदन