Home » Uncategorized » नहीं रहे पूर्व शिक्षक लोकतन्त्र सेनानी गणेश शंकर पाण्डेय

नहीं रहे पूर्व शिक्षक लोकतन्त्र सेनानी गणेश शंकर पाण्डेय

नहीं रहे पूर्व शिक्षक लोकतन्त्र सेनानी गणेश शंकर पाण्डेय

भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील अन्तर्गत कोनिया क्षेत्र के तुलसीकला निवासी वरिष्ठ नागरिक गणेश शंकर पाण्डेय (80 वर्ष )पुत्र स्व जयनारायण पाण्डेय पूर्व शिक्षक एवम् लोकतन्त्र सेनानी का लम्बी बीमारी के बाद 5 जनवरी 2024 की देर शाम 10.30 बजे ह्रदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। इनका ईलाज प्रयागराज से चल रहा था।

नहीं रहे पूर्व शिक्षक लोकतन्त्र सेनानी गणेश शंकर पाण्डेय
तुलसीकला गांव में 12/07/1944 को जन्मे गणेश शंकर पाण्डेय ने शुरुआती शिक्षा दीक्षा के बाद शैक्षिक सत्र 1968/1969 से श्री नारायण इण्टर कॉलेज कोनिया धनतुलसी में नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता के रुप में बतौर शिक्षक अपनी सेवा प्रारम्भ की। श्री नारायण इण्टर कॉलेज से अपनी सेवा अवधि पुरी करके 31/05/2007 को ये सेवा निवृत्त हुऐ। जब देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1975 में जब देश में इमरजेंसी लगाया उस समय लोकतन्त्र की सुरक्षा के लिए ये लोकतंत्र की लड़ाई में कूद पड़े जिससे सेवा काल में ही इनको जेल भी जाना पड़ा,02 माह जेल में रहकर ये बाद में जमानत पर छूटे । साल 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वाले उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिकों को लोकतन्त्र सेनानी का दर्जा दिया ।हाल ही में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लोकतन्त्र सेनानियों को 25000 रुपया प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है।
नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता रहे गणेश शंकर पाण्डेय अपने पीछे 2 बेटे रविन्द्र पाण्डेय 53 वर्ष शिवम् पाण्डेय 48 वर्ष विवाहित 3 नाती ओम, प्रणव, भृगु के साथ साथ 4 विवाहित बेटीयां सन्तोष, मंजू, सरिता, सुमन का भरापुरा परिवार छोड़ कर गए हैं ।
गणेश शंकर पाण्डेय के निधन की खबर सुनने ही पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। ज़िला प्रशासन से लेकर स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे। नायब तहसीलदार ज्ञानपुर, कानूनगो कोनिया, क्षेत्रिय लेखपाल, चौकी इंचार्ज कटरा, एलआईयू प्रभारी सहित संघ और समाजसेवी लोगों का जमावड़ा लग गया।
मृतक को पुलिस के जवानों ने बकायदा गार्ड ऑफ ऑनर दिया । गार्ड ऑफ ऑनर उपरान्त डेंगुरपुर पीपा पुल के पास गंगा घाट पर दिन में 12 बजे पुरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया ।
उपस्थित लोगों में चुल्लन मिश्रा, कालू, सत्य नारायण, बी चक्रवर्ती, आलोक, छोटेलाल, आशीष, सुब्बा, बबलेश, विवेक, जुगेश, संतोष, हेमंत, गोविन्द, गिरिजा, गुड्डू, बिपिन, मंटू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।