Download Our App

Follow us

Home » धर्म » बाबा नर्वदेश्वर नाथ धाम (शिव मंदिर) एक करोड़ से संवारा जाएगा

बाबा नर्वदेश्वर नाथ धाम (शिव मंदिर) एक करोड़ से संवारा जाएगा

क्षेत्र का प्राचीन बाबा नर्वदेश्वर नाथ धाम के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर एक करोड़ रुपये किए मंजूर

संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा

UP जनपद / प्रतापगढ़

क्षेत्र का प्राचीन बाबा नर्वदेश्वर नाथ धाम (शिव मंदिर) एक करोड़ से संवारा जाएगा। शासन ने धान के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। आंगणन प्रस्ताव के बाद धनराशि जारी की जाएगी।

सगरा सुंदरपुर बाजार में नर्वदेश्वर नाथ धाम मंदिर का निर्माण सन 1266 में राजा कुलहिया नरेश ने कराया था। जिसके बाद से यह धार्मिक स्थल स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया।

श्रद्धालुओं की मांग पर ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता डॉ. राकेश सिंह व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने शासन को प्रस्ताव भेजकर मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की थी।

सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जाकिर अली, रत्नाकर त्रिपाठी, रमेश मिश्र, अजय मिश्र, बच्चा तिवारी, संगठा प्रसाद गिरि आदि ने खुशी जताई है। श्रद्धालुओं का उम्मीद है कि जल्द ही नर्वदेश्वर नाथ धाम पर्यटन विभाग की मानचित्र पर आएगा।

ये भी पढ़ें पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास ने बाटें जरूरतमंदों को कम्बल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News