Home » क्राइम » भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना समाप्त

भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना समाप्त

भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना समाप्त, कल तक चलाई जा रही सीएमओ उमेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ खबरें निकली भ्रामक।

 एटा – भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप के अध्यक्षता में चलाए गए धरना में सीएमओ एटा ने पूरी की मांग।

सी एम ओ कार्यालय के बाबू द्वारा जलेसर के C.H.C. एम ओ आई सी से अमर्यादित आचरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू ने किया था धरना।

सीएमओ एटा ने बाबू सलमान जाफरी को सीएमओ ऑफिस से हटकर किया पीएचसी मिरहची पर तैनात।

धरना पर बैठे किसान यूनियन के पदाधिकारी के मध्य में जाकर सीएमओ एट उमेश कुमार त्रिपाठी ने मिठाई खिलाकर किया धरने को समाप्त।

सीएमओ की सख्त कार्यवाही देखते हुए किसान यूनियन के लोगों ने किसान यूनियन व एटा सीएमओ के लगाए जिंदाबाद के नारे।

एटा – जीटी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज डाक बंगलिया सीएमओ ऑफिस का है पूरा मामला!

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें सबका विकास की संकल्पना है, गारंटी वाली गाड़ी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News